र्दियों में हाथ बने रहेंगे नर्म और मुलायम

र्दी के मौसम में हाथों में नमी और सॉफ्टनेस बनाए रखने के लिए सबसे आसान तरीका है कि आप जब भी पानी का कोई काम करें तो अपने हाथों को अच्छी तरह पोंछकर तुरंत मॉइश्चराइजर लगा लें। इस मॉइश्चराइजर को 2 मिनट तक हाथों पर बर करें। ताकि यह पूरी तरह स्किन में समा जाए। आप हर बार मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें इसके लिए हैंडवॉश के साथ और बॉशरूम में भी मॉइश्चराइजर का पैक रखें। ड्रेसिंग के अलावा बेड के पास भी साइड टेबल पर एक मॉइश्चराइजर पैक रखें। ताकि नहाने के तुरंत बाद, हाथ धोने के तुरंत बाद और सोने से पहले आप बिना नागा किए मॉइश्चराइजर अप्लाई कर सकें। आमतौर पर मॉइश्चराइज करने वाले और स्किन की सॉफ्टनेस बढ़ाने वाले प्रॉडक्ट्स में बादाम के तेल का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन ऐसा आमतौर पर प्रमोशन के लिहाज से बताया जाता है। जबकि ज्यादातर प्रॉडक्ट्स बेहद कम मात्रा में होता है और पेट्रोलियम पदार्थों का इस्तेमाल अधिक किया जाता है।