मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में बजट पेश किया। बजट में चिकित्सा शिक्षा को लेकर अगले 4 साल में नवीन स्वीकृत्त सभी 15 मेडिकल कॉलेजों का निर्माण किया जाएगा, जिस पर 5 हजार करोड़ खर्च होंगे। इसमें केन्द्र सरकार 60 प्रतिशत लगभग 3 हजार करोड़ रुपए व राज्य सरकार 40 प्रतिशत लगभग 2 हजार करोड़ रुपए देगी।
निरोगी राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
- 100 करोड़ रुपए के निरोगी राजस्थान प्रबंधन कोष का गठन होगा। उपयोग के लिए दिशा-निर्देश अलग से जारी होंगे। कोष में से प्रत्येक जिले को 1 करोड़ रुपए अभियान प्रबंधन, प्रचार-प्रसार, परिचर्चा एवं गोष्ठियों के आयोजन के लिए दिए जाएंगे।
- अगले वर्ष सम्पूर्ण राजस्थान के नागरिकों का डिजीटल हैल्थ सर्वे किया जाएगा। इसके साथ ही निशक्तता की पहचान को सरकार, जिला स्तर एर्ली इंटरवेंशन सेंटर की स्थापना की जाएगी। ताकि उनका समय पर इलाज शुरू हो सके।
- मिलावटखोरों के विरूद्ध कड़े कदम उठाए जाएंगे। अलग से एथोरिटी का गठन होगा। यह शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को चलाएगी। मिलावटी पदार्थों की जांच के लिए प्रत्येक जिले में लैब का भी गठन होगा। जिसमें नमूने की रिपोर्ट आॅनलाइन दी जाएगी। मिलावटखोरों के विरूद्ध त्वरित कानूनी कार्रवाई के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट स्थापित होंगे।
- पीपाड़ सिटी एवं फलोदी के राजकीय अस्पताल को जिला चिकित्सालय का दर्जा दिया जाएगा।
- राजकीय चिकित्सालय औसियां में मदर एण्ड चाईल्ड केयर सेंटर खोला जाएगा। सांचोर जिला जालोर, तारानगर जिला चूरू, सोजत जिला पाली, लोहावट, बालेसर एवं भोपालगढ़ जिला जोधपुर के राजकीय अस्पतालों में ट्रोमा सेंटर खोले जाएंगे।
- राज्य में जहां भी पीपीपी मोड संभव होगा, वहां के जिला चिकित्सालयों में एमआरआई, सीटी स्कैन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
- जयपुर, जोधपुर एवं बीकानेर में कैंसर की जांच के लिए पीईटी सीटी स्कैन मशीन लगेगी।
- राज्य के 150 चिकित्सा संस्थानों में डेन्टल चेयर विद एक्स-रे मशीन की स्थापना की जाएगी। इनके संचालन के लिए अलग से गाईड लाइन जारी होगी।
- प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए नए सब-सेंटर, पीएचसी, सीएचसी, खोलने अथवा इनके क्रमोन्नयन के लिए मापदंड तय किया जाएगा।
आयुर्वेद
- वर्तमान में प्रदेश में एक भी राजकीय होम्योपैथिक महाविद्यालय नहीं है। अजमेर एवं जोधपुर में राजकीय होम्योपैथिक महाविद्यालय स्थापित होंगे। इस पर लगभग 18 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।
- सीकर जिला मुख्यालय पर 50 शैय्याओं के एकीकृत आयुष चिकित्सालय की स्थापना की जाएगी। इस पर 4 करोड़ 50 लाख रुपए का व्यय होगा।
- डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय में नवीन पीजी महिला छात्रावास एवं वर्तमान स्रातक छात्रावास का निर्माण/ विस्तार किया जाएगा।